ABOUT US
नमस्ते सभी को ,
मेरा नाम अभिषेक हैं और में वेस्ट बंगाल से हूं।
My personal life-
मैं पिछले तीन वर्षो से शेयर मार्केट में निवेश कर रहा हु और क्रिप्टो करेंसी में पिछले 1 वर्ष से। मुझे शेयर मार्केट जब मैं 11th में था तबसे मुझे इसमें इंटरेस्ट हैं।
My Goal-
मैं चाहता हु की हम सब मिलकर फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर पाए इस वजह से मैंने ये ब्लॉग शुरू किया हैं ताकि मैं जितना जनता हूं उतना मैं आप लोगो तक शेयर कर पाऊं।
जैसा की हमलोग जानते हैं की हमें फाइनेंस की नॉलेज स्कूलों में नहीं सिखाया जाता हैं और 11th 12th की कॉमर्स बुक में होते हुए भी हमे कुछ प्रैक्टिकल नॉलेज नही मिलती और न उतने अच्छे से उसके बारे में सिखाया जाता हैं इसलिए यहां आपको सब कुछ एकदम मुफ्त में मिलेगी ।आपको यह एक रुपए भी नही देना होगा ।
My Background-दोस्तो मैं बहुत ही सादे घर से hu जहा लोग सिर्फ नॉर्मल जॉब करके खुस रहते हैं यानी एक मिडिल क्लास फैमिली से लेकिन मेरा यह मान ना हैं की आप मिडिल क्लास नही हो जब तक आपकी सोच मिडिल क्लास वाली नही हैं।इसलिए मैं खुद को मिडिल क्लास नही बोलता।बचपन से मुझे बिजनेस और शेयर मार्केट में रुचि आने लगी जब न्यूज में सुनते थे की आज मार्केट ऊपर है और आज नीचे। में सोचता था ये कैसे काम करता है।इसलिए मैंने इसके बारे में और पढ़ना शुरू कर दिया था।
My Idol - दोस्तो मेरे शेयर मार्केट के idol Warren Buffet हैं।
My Favourite Books- The intelligent Investor,The Security Analysis,Rich Dad Poor Dad,etc.
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.