Skip to main content

Multibagger penny Stocks for 2021 India और पैनी स्टॉक्स लिस्ट 2021 1रुपए से नीचे मल्टीबैगर शेयर

दोस्तो आज हमलोग Multibagger share के बाड़े में जानेंगे की कुछ लोग कैसे शेयर बाजार से multibagger share को ढूंढकर बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा लेते है जैसे राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन में 15 साल में अपने वेल्थ को 700 गुना बढ़ाया है। और मैं आप लोगो को कुछ penny stocks list 2021 india का भी दूंगा जो की multibagger penny stocks for 2021 india है और बन सकते है ।

लेकिन दोस्तो मेरा मक्सत सिर्फ आप लोगो को कुछ भी बताना नही है बल्कि हर एक चीज की सही तरीके और बारीकी से समझाना है तो आप से एक निवेदन है की आप यह ब्लॉग पूरा पढ़े। चलो आप लोगो मैं एक मजेदार चीज सबसे पहले बताता हूं आप लोगो ने सर Benjamin Graham का नाम जरूर सुना होगा जो अपने टाइम के सबसे होसियार और अमीर निवेशक थे और ये आज के समय के मशूर निवेशक Warren Buffet के गुरु भी थे। और इन्होंने कुछ किताबे भी लिखी है जैसे The Security Analysis , The Intelligent Investor जो की इस फील्ड की बाइबल मानी जाती है और सबने इसे जरूर पढ़ा होगा । तो दोस्तो ये एक वैल्यू इन्वेस्टर थे जो की एक अंदर वैल्युड स्टॉक्स पहचानते और उन्हें ओवर वैल्यूड होने पर बेचकर प्रॉफिट लाते थे । लेकिन 1948 में एक ऐसी चीज हुई जो उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा । क्युकी 1948 में उन्होंने Geico Ltd. में उन्होंने 700k$ निवेश किए जिस से उनको उस कंपनी की 50% की हिसेदारी मिली और उन्होंने उस स्टॉक को काफी समय तक होल्ड करके रखा और 1972 में जब ये कंपनी ग्रो हुई तो उनका 700k$ का निवेश बढ़कर 400M$ का हो चुका था मतलब 24 वर्षो में ये 500 गुना बढ़ा और यह एक multibagger share निकला ।लेकिन इसमें चौकने वाली बात ये है की इसमें उन्होंने अपने खुद के कुछ प्रिंसिपल्स को ब्रेक किया था :–

•वह कभी इतने लंबे समय तक निवेश नही करते थे वह ज्यादातर स्टॉक्स को 6 महीने, 1 वर्ष ऐसे होल्ड करते थे क्योंकि उनके वैल्यू इन्वेस्टिंग की तकनीक के हिसाब से अंडर वैल्यूड शेयर्स को ढूंढ कर वैल्यू बढ़ जाने पर बेचा प्रॉफिट कमाना था ।

• दूसरी यह की उन्होंने कभी 50% की स्टेक नही लेते थे किसी कंपनी में और इसमें उन्होंने बहुत जायदा निवेश किया ।क्युकी वह हमेशा एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने की सलाह देते थे और उन्होंने अपनी किताब the security analysis में खुद कहा है की उन्होंने कभी किसी कंपनी में 5% से ज्यादा निवेश नही करते थे ।

दोस्तो पैनी स्टॉक्स के बारे में मैने यहां बहुत गहराई में समझाया है इसे भी पढ़े – पैनी स्टॉक्स क्या है और कैसे काम करते है 

penny stocks

मल्टीबेगर शेयर कैसे चुने? How to choose multibagger share ,Multibagger penny stocks

दोस्तो जब बहुत सारे लोग ग्रोथ वाले शेयर देखते है तो उसको कोई भी प्राइस पर खरीद लेते है जब की हमे ऐसा नहीं करना चाहिए हमे एक फेयर प्राइस पर खरीदना चाहिए ।ग्रोथ इन्वेस्टिंग का मतलब ये नही है की आप कोई भी अच्छी कंपनी को किसी भी दाम पर खरीदलो क्युकी जब बहुत सारे लोग ग्रोथ शेयर की बात करते है तो उसको वैल्यूएशन को इग्नोर कर देते है और यही पर वह लोग गलती करते हैं ।इसलिए वारेन बफेट जब भी कोई ग्रोथ स्टॉक चुनते है तो उनको एक वैल्यू प्राइस पर खरदीते है क्युकी ऐसे में शेयर की उपर जाने की संभावना ज्यादा होती है और गिरने की बहुत कम ।तो दोस्तो किसी भी शेयर को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको उसका इंट्रिंसिक वैल्यू पता होना चाहिए तब ही आप एक अच्छा हाई ग्रोथ वाले शेयर में निवेश कर पाएंगे ।एक अच्छी multibagger share और एक अच्छी कंपनी

में निवेश करने के लिए इन गुणों को जरूर देखे :–

earning growth-  दोस्तो multibagger penny stocks ढूंढने में सबसे पहले आप देखे की उस कंपनी की अर्निंग बढ़ रही है की नही  मतलब कंपनी का मुनाफा बढ़ता जा रहा या नहीं सालो साल और वो कंपनी थोरी यंग भी होनी चाहिए ऐसेे मेंं कंपनी Multibagger share बन जाती है ।

PE expansion - यानी की मार्केट उसकंपनी को ज्यादा महत्व देने लगे ।

Multibagger penny stocks for 2021 india, multibagegr penny stocks list

दोस्तो मैं आप लोगो को कुछ शेयर्स की मैने रिसर्च की है वो आपके साथ शेयर करूंगा जो की मेरे हिसाब से अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकता है और क्यों लगता है ये सारे बाते आपको बताऊंगा जो की रिसर्च पर्पस के लिए है ना की कोई रेकमेंडेशन ।

Note- we are not SEBI registered , invest by your own self or by taking the help of your financial advisor. All the stocks here are given are just for educational purposes.

1. TATA motors

दोस्तो आने वाले समय में सबको इस कंपनी से उम्मीद है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर अगर ev अच्छा साबित होता है इंडिया में तो शायद टाटा मोटर्स को इस से बड़ा फायदा दिख सकता है अभी इसकी प्राइस 300 के करीब है ।

भला

•कंपनी एक अच्छा रिटर्न देने योग्य है ।

•कंपनी हाली में शेयर प्राइस में बड़ी मूवमेंट देखने को मिली है ।

बुरा

•पिछले 3 वर्षों से कंपनी का इक्विटी पर कम रिटर्न -27.49% है।

कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात (low interest coverage ratio) कम है।


2.IRFC

यह स्टॉक की दाम लगभग दोस्तो आपको अभी 23 रुपए है और यह एक पैनी स्टॉक भी है जो की अभी काफी अंडर वैल्यूड है जो की आने वाले समय में अच्छा इन्वेस्टमेंट निकल सकती है ।इसमें भला और बुरे की बात कर तो:–

भला

•स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 0.84 टाइम्स में ट्रेड कर रहा है ।

•स्टॉक डिविडेंड भी देती है वह भी बहुत अच्छा है जो की 4.56% का डिविडेंड यील्ड है ।

•कंपनी के पिछले 5साल का प्रॉफिट ग्रोथ 39.05% CAGR का रहा है ।

बुरा

•कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात (low interest coverage ratio) कम है।

•(टैक्स)कर की दर कम लगती है|


इसके अलावा आप इन कंपनियों या कोई और जिसको आप जानते है उनका रिसर्च खुद से कर सकते है और मुझे भी कॉमेंट सेक्शन में बता सकते है – 

• Daulat Securities Ltd.

•NPL 

•OASIS

Conclusion

दोस्तों इसलिए मैंने आपको शुरुआत में ही फंडामेंटल एनालिसिस की बात बताई थी और इसके साथ आप ये भी पढ़े "पैनी स्टॉक्स क्या और  कैसे ढूंढे" ।क्युकी कोई भी शेयर लंबे समय तक होल्ड करते समय फंडामेंटल अनालायसिस ऐसे ही किया जाता है जिसे कोई नही बताता ।अब दोस्तो आपको ये सब बताने का सबसे जरूरी मक़सद ये था की multibagger share कैसे ढूंढे जाते है Multibagger penny stocks india मेंं  जहां शेयर बाजार में 5000 से भी ज्यादा कंपनी लिस्ट है । तो ये जितना आसान है शायद उतना आसान नहीं है किंतु यह उतना मुश्किल भी नहीं है बस जरूरत है आप को अच्छे तरीके से सीखने की ।

Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Popular posts from this blog

2022 Best 5 Multibagger Penny stocks to buy in India | 2022 के लिए बेस्ट 5 penny stocks ।

Penny stocks to buy in India 2022, penny stocks 2022, 2022 में कौनसे पेनी स्टॉक्स खरीदे। आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं पांच ऐसे पेनी स्टॉक जिसको आप अपने पोर्टफोलियो में ऐड कर सकते हैं| यह सब पेनी स्टॉक इंडिया में दोस्तों आप लोगों को सिर्फ 20 Rs. के आसपास में मिल जाएंगे|ये आर्टिकल में बहुत  रिसर्च करने के बाद लिख रहा हूं तो कृपया इसे पूरा पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ में आए ।अगर इनमें से आपका एक भी स्टॉक मल्टीबैर बन जाता है तो आपको काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है । लेकिन दोस्तो मेरा मक्सत सिर्फ आप लोगो को कुछ भी बताना नही है बल्कि हर एक चीज की सही तरीके और बारीकी से समझाना है तो आप से एक निवेदन है की आप यह ब्लॉग पूरा पढ़े। चलो आप लोगो मैं एक मजेदार चीज सबसे पहले बताता हूं आप लोगो ने सर Benjamin Graham का नाम जरूर सुना होगा जो अपने टाइम के सबसे होसियार और अमीर निवेशक थे और ये आज के समय के मशूर निवेशक Warren Buffet के गुरु भी थे। और इन्होंने कुछ किताबे भी लिखी है जैसे The Security Analysis , The Intelligent Investor जो की इस फील्ड की बाइबल मानी जाती है और सबने इसे जरूर पढ़ा होग

शेयर का इंट्रिंसिक वैल्यू कैसे निकाले Intrinsic value in hindi,company ki intrinsic value kaise nikale

How to find the Intrinsic value of shares in hindi| किसी भी शेयर का इंट्रिंसिक वैल्यू कैसे निकाले| दोस्तो जब भी हम शेयर मार्केट में किसी भी शेयर को देखते हैं तो रोज उसकी दाम ऊपर नीचे होती रहती हैं और रोज अलग अलग दिखती है यह देखकर हमारे मन में एक प्रश्न उठती है की किस दाम पर खरीदे कौनसा दाम सही हैं खरीदना ? अगर आपके भी मन में ऐसा कुछ प्रदान हैं तो यह ब्लॉग में आपको पूरी जानकारी मिलेगी इसलिए मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा की आप इसे पूरा पढ़े। What is an Intrinsic value |Intrinsic value kya hain  दुनिया के सबसे अमीर इन्वेस्टर Warren Buffet कहते हैं investing की दुनिया में सबसे जरूरी ये तीन शब्द हैं मार्जिन  ऑफ सेफ्टी इसका मतलब यह हैं कि जब आप कोई स्टॉक खरीदते हो तो आपको शेयर के इंट्रिसिक वैल्यू से कम मूल्य में खरीदना चाहिए और एक मार्जिन ऑफ सेफ्टी रखना चाहिए लेकिन अगर आपको इंट्रिंसिक वैल्यू कैलकुलेट करना ही नही आता तो आप मार्जिन ऑफ सेफ्टी कैसे स्तिमाल करोगे।तो आज हम जानेंगे की कोई भी कंपनी की रियल वैल्यू कैसे पता लगाए जिस से आपको यह पता चल सके कि वो स्टॉक महंगे में बिक रहा हैं या सस्ते में और

कौनसा Penny Stocks ले और कैसे crorepati बने cheap stocks से और पैनी स्टॉक्स क्या हैं।

दोस्तो आज हम बात करने वाले है penny Stocks के बारे में ये ऐसे स्टॉक्स होते हैं जो 2रुपए से बढ़कर 2000 तक भी जा सकते हैं।कहने का मतलब यह ही की आपके बहुत कम इन्वेस्टमेंट को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हैं और इसके साथ इस ब्लॉग में हम और भी चीज जानेंगे जो penny stocks ya cheap stocks से रिलेटेड हैं जैसे :– • स्टॉक्स स्प्लिट (stocks split) • मार्केट कैप • कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ता या गिरता कैसे हैं दोस्तो हम सबने राकेश झुनझुनवाला का नाम तो सुना ही हैं जिन्होंने investing के जरिए काफी पैसे कमाए हैं और ये भी सुना होगा की उन्होंने अपने जिंदगी का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट Titan कंपनी में किए हैं।उन्होंने इस कंपनी में 2003 में इन्वेस्ट किया था जब इस कंपनी का शेयर प्राइस 3 रुपए था और ये इन्वेस्टमेंट लगभग 500 गुना ऊपर जा चुका हैं। और भी अपलोगो को ऐसे बहुत सारी कहानी सुन ने को मिलती होगी की आप किसी कंपनी में कुछ हजार रुपए इन्वेस्ट करते हैं जब वो कंपनी का शेयर प्राइस 2 रुपए या 5 रुपए का था तो अपने उस से काफी ज्यादा वेल्थ बना ली होती लेकिन हमे ये स्टॉक्स मिलेंगे कैसे क्युकी स्टॉक मार्केट में जो कंपनी अच्छ