Skip to main content

How to invest in US stocks from india हिंदी ।US स्टॉक्स में भारत से कैसे निवेश करें Groww एप से।

 How to invest in US stocks from india हिंदीHow indian invest in US stocks,us stock market

दोस्तो अगर आप इंडिया में रह के किसी भी US के निवेशक के पोर्टफोलियो कॉपी करते हो जैसे अगर आप Warren Buffet का पोर्टफोलियो कॉपी करते हो मतलब जिन कम्पनियों में उन्होंने निवेश किया है तो उन्हीं कंपनी में अगर आप निवेश करते हो तो अगर Warren Buffett को 20% का रिटर्न मिलता है तो आपको इंडियन होने के नाते US stock market में 24–25% का रिटर्न मिल सकता है ।मतलब बिना कोई ज्यादा मेहनत किए आपको एक अमेरिकन निवेशक से ज्यादा रिटर्न मिलेगा वो भी 4–5 % का वह भी फ्री में लेकिन वो कैसे ये हम थोरी देर में एक दम विस्तार से जानेंगे ।

दोस्तो कुछ सालो पहले ये बातें हमारे लिए इतनी जरूरी नहीं हुआ करती थी की आपको "भारत" में निवेश करना चाहिए या "अमेरिकन मार्केट" में ।क्युकी पहले हमारे लिए us के स्टॉक्स में निवेश करना बहुत मुश्किल हुआ करता था लेकिन आज हम घर बैठे बैठे US के स्टॉक्स में बड़े आसानी से निवेश कर सकते है । इसलिए आज हम सबकुछ जानेंगे :–

•लाभ और नुकसान क्या है us stocks में निवेश करने से।

•कहां और कैसे निवेश करना चाहिए।

•आप US stock market में कैसे निवेश कर सकते हो ,(how indian invest in US stocks)


US stock market में निवेश करने के लाभ

•तो दोस्तो बहुत लोग जान ना चाहते है की उन्हें US के स्टॉक में इन्वेस्ट करना है क्युकी वहां के कुछ कंपनियां बहुत बड़ी होने के बाद भी काफी अच्छे रिटर्न दे रही है । जैसे पिछले 10 सालो में google के शेयर प्राइस ने 10 गुना लगभग रिटर्न दिया है जो लगभग 26% का CAGR होता है ।

Google share price

microsoft के शेयर ने भी लगभग 10 गुना रिटर्न दिया है इसी तरह apple के शेयर ने भी पिछले 10 सालो में 10–15 गुना ऊपर गया है ।और amazon के शेयर ने भी 15–20 गुना ऊपर गया है वो भी सिर्फ पिछले 10 सालो में और Netflix का शेयर ने तो 20 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है पिछले 10 सालो में ।

 तो बहुत लोग इसका सबसे बड़ा कारण समझ नही पाते ?इसका सबसे बड़ा कारण यह है की ये साड़ी टेक कम्पनियां इनोवेशन और रिसर्च के डिपार्टमेंट को डोमिनेट कर रही है ।जितना ध्यान ये साड़ी कम्पनियां इनोवेशन और डेवलपमेंट पर करती है शायद ही कोई देश की कम्पनियां देती होगी ।

•दोस्तो जैसे की में हमेशा बोलता हूं की आपको वही निवेश करना चाहिए जिस कंपनी के प्रोडक्ट आप इस्तिमाल करते हो और समझते हो और आप अंदाजा लगा सको की वो कंपनी 10 या 20 सालो में कहां रहेगा ।क्युकी जितना भरोसा आपको उस कंपनी के बिजनेस में कर पाओगे उतना ही आपका वेल्थ बन ने के चांस बढ़ जायेगी ।क्युकी बहुत सारे लोग आपको ऐसे भी मिल जायेंगे जिन्होंने उस कंपनी का नाम तक नहीं सुना होता है और दोस्तो US के कुछ ऐसे कंपनी भी है जिनके प्रोडक्ट हम सालो से स्तिमाल करते आ रहे है ।जैसे microsoft,google,amazon,cocacola,visa आदि।US stock market

 ऐसे बहुत साड़ी कंपनी जिसके सामान को हम हमेशा से खरीदते और स्तिमाल करते आ रहे है तो आप आसानी से निवेश कर सकते है ।

•तीसरी आपको करेंसी डिप्रीशिएशन की भी लाभ होगी जैसा मैंने आपको पहले बताया था की आपको बिना कुछ मेहनत किए 4–5% का रिटर्न मिल जायेगा ।अब इसको हम समझते है तो दोस्तो भारत में आपको इनफ्लेशन यानी महंगाई 6–7% के रेट से बढ़ती है लेकिन USA में सिर्फ 1–2% के रेट से बढ़ती है और फ्यूचर में भी ऐसे ही रहने वाला है क्युकी अगर आप इंडिया के सेंट्रल बैंक का बैंक रेट चेक करोगे तो आप देख सकोगे की वो 4% का है और USA का सेंट्रल बैंक का रेट 1% से भी कम है ।इस से ये पता चलता है की हमारी सेंट्रल बैंक खुद चाह रही है की हमारे देश मे 4–5% की महंगाई बनी रहे। और अगर ऐसा नहीं भी होता है तो एक्स्ट्रा पैसे छापकर सेंट्रल बैंक इनफ्लेशन इसी तरीके से रखेगी। क्युकी अगर आप 40 साल पहले देखोगे तो 1 usd  की वैल्यू 9 रुपए की थी और अभी 74 के लगभग है ।तो अगर आप US stocks में निवेश करते हो तो आपको ये लाभ भी मिल जायेगा क्युकी जब आप खरीदोगे और बेचोगे तो US डॉलर में करोगे ।

• आपको पूरे दुनिया के टॉप कम्पनियों में निवेश करने का मौका मिलेगा अगर आप करते हो तो।

दोस्तो How to invest in US stocks from India तो आप समझकर कर तो लोगे पर आपको intrinsic value भी निकालनी आनी चाहिए  इसके लिए आप पढ़े– इंट्रिंसिक वैल्यू कैसे पता लगाए


US stocks में निवेश करने के नुकसान 

• पहला तो ये की आप US की न्यूज को फॉलो नही कर सकते हर समय पर मेरे तरफ से ये एक बुरी बात नहीं हैं क्युकी अगर आप ने अच्छा स्टॉक चुना है तो आप उसे आराम से कंपाउंडिंग की ताकत से ग्रो होने दोगे ।

•आपको एक फीस देनी पड़ती है छोटी सी जो बैंक वाले आपसे चार्ज करेंगे जब आप INR से डॉलर में कन्वर्ट करोगे ।लेकिन ये भी कोई बड़ी समस्या नहीं है क्युकी लंबे समय में ये चार्जेस पता भी नही चलेगा।

How to invest in US Stocks from india। कहां और कैसे निवेश करे।

दोस्तो आप Groww एप से भी आप US स्टॉक्स में निवेश कर सकते है आपको यहां जीरो ब्रोकरेज ,फ्री एएमसी और फ्री अकाउंट मिल जायेगा click here to download आप यहां से डाउनलोड कर सकते है। 

दोस्तो इसके बाद हमे प्रॉबलम भी आती है की वहा की कम्पनियां की शेयर प्राइस  काफी महंगी होती है जैसे 2000 डॉलर 3000 डॉलर तो आप चाहो तो fractional share में खरीद सकतें हो इसकी मदद से हम एक शेयर का भी एक छोटा हिस्सा खरीद सकते है।मतलब अगर शेयर की दाम 1 लाख है तो आप 100 रुपए में भी एक छोटा हिस्सा खरीद सकोगे ।


दोस्तो आशा करता हूं आपको how to invest in us stcoks from india , How Indian invest in us stocks , और us stock market के बाड़े में समझ गए होंगे ।और अगर आपको कुछ भी प्रसन्न हो तो आप कमेंट में बताए । 



Comments

Popular posts from this blog

2022 Best 5 Multibagger Penny stocks to buy in India | 2022 के लिए बेस्ट 5 penny stocks ।

Penny stocks to buy in India 2022, penny stocks 2022, 2022 में कौनसे पेनी स्टॉक्स खरीदे। आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं पांच ऐसे पेनी स्टॉक जिसको आप अपने पोर्टफोलियो में ऐड कर सकते हैं| यह सब पेनी स्टॉक इंडिया में दोस्तों आप लोगों को सिर्फ 20 Rs. के आसपास में मिल जाएंगे|ये आर्टिकल में बहुत  रिसर्च करने के बाद लिख रहा हूं तो कृपया इसे पूरा पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ में आए ।अगर इनमें से आपका एक भी स्टॉक मल्टीबैर बन जाता है तो आपको काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है । लेकिन दोस्तो मेरा मक्सत सिर्फ आप लोगो को कुछ भी बताना नही है बल्कि हर एक चीज की सही तरीके और बारीकी से समझाना है तो आप से एक निवेदन है की आप यह ब्लॉग पूरा पढ़े। चलो आप लोगो मैं एक मजेदार चीज सबसे पहले बताता हूं आप लोगो ने सर Benjamin Graham का नाम जरूर सुना होगा जो अपने टाइम के सबसे होसियार और अमीर निवेशक थे और ये आज के समय के मशूर निवेशक Warren Buffet के गुरु भी थे। और इन्होंने कुछ किताबे भी लिखी है जैसे The Security Analysis , The Intelligent Investor जो की इस फील्ड की बाइबल मानी जाती है और सबने इसे जरूर पढ़ा होग

शेयर का इंट्रिंसिक वैल्यू कैसे निकाले Intrinsic value in hindi,company ki intrinsic value kaise nikale

How to find the Intrinsic value of shares in hindi| किसी भी शेयर का इंट्रिंसिक वैल्यू कैसे निकाले| दोस्तो जब भी हम शेयर मार्केट में किसी भी शेयर को देखते हैं तो रोज उसकी दाम ऊपर नीचे होती रहती हैं और रोज अलग अलग दिखती है यह देखकर हमारे मन में एक प्रश्न उठती है की किस दाम पर खरीदे कौनसा दाम सही हैं खरीदना ? अगर आपके भी मन में ऐसा कुछ प्रदान हैं तो यह ब्लॉग में आपको पूरी जानकारी मिलेगी इसलिए मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा की आप इसे पूरा पढ़े। What is an Intrinsic value |Intrinsic value kya hain  दुनिया के सबसे अमीर इन्वेस्टर Warren Buffet कहते हैं investing की दुनिया में सबसे जरूरी ये तीन शब्द हैं मार्जिन  ऑफ सेफ्टी इसका मतलब यह हैं कि जब आप कोई स्टॉक खरीदते हो तो आपको शेयर के इंट्रिसिक वैल्यू से कम मूल्य में खरीदना चाहिए और एक मार्जिन ऑफ सेफ्टी रखना चाहिए लेकिन अगर आपको इंट्रिंसिक वैल्यू कैलकुलेट करना ही नही आता तो आप मार्जिन ऑफ सेफ्टी कैसे स्तिमाल करोगे।तो आज हम जानेंगे की कोई भी कंपनी की रियल वैल्यू कैसे पता लगाए जिस से आपको यह पता चल सके कि वो स्टॉक महंगे में बिक रहा हैं या सस्ते में और

कौनसा Penny Stocks ले और कैसे crorepati बने cheap stocks से और पैनी स्टॉक्स क्या हैं।

दोस्तो आज हम बात करने वाले है penny Stocks के बारे में ये ऐसे स्टॉक्स होते हैं जो 2रुपए से बढ़कर 2000 तक भी जा सकते हैं।कहने का मतलब यह ही की आपके बहुत कम इन्वेस्टमेंट को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हैं और इसके साथ इस ब्लॉग में हम और भी चीज जानेंगे जो penny stocks ya cheap stocks से रिलेटेड हैं जैसे :– • स्टॉक्स स्प्लिट (stocks split) • मार्केट कैप • कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ता या गिरता कैसे हैं दोस्तो हम सबने राकेश झुनझुनवाला का नाम तो सुना ही हैं जिन्होंने investing के जरिए काफी पैसे कमाए हैं और ये भी सुना होगा की उन्होंने अपने जिंदगी का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट Titan कंपनी में किए हैं।उन्होंने इस कंपनी में 2003 में इन्वेस्ट किया था जब इस कंपनी का शेयर प्राइस 3 रुपए था और ये इन्वेस्टमेंट लगभग 500 गुना ऊपर जा चुका हैं। और भी अपलोगो को ऐसे बहुत सारी कहानी सुन ने को मिलती होगी की आप किसी कंपनी में कुछ हजार रुपए इन्वेस्ट करते हैं जब वो कंपनी का शेयर प्राइस 2 रुपए या 5 रुपए का था तो अपने उस से काफी ज्यादा वेल्थ बना ली होती लेकिन हमे ये स्टॉक्स मिलेंगे कैसे क्युकी स्टॉक मार्केट में जो कंपनी अच्छ