दोस्तो जैसे की आप जब स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या निवेश करते हो तो आपको विज्ञापनों में देखने को मिलती होगी Forex Trading करो और लाखो कमाऊ एक दिन में और आपके मन में भी प्रश्न उठता होगा की आखिर ये है क्या? और क्या ये सही है या कुछ गड़बड़ है जो की आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे forex trading के बाड़े में सब कुछ जैसे forex trading for beginners , is forex trading legal in india, forex trading strategies, forex trading from india आप कैसे कर सकते हो और भी बहुत कुछ ।
Forex Trading meaning in hindi |फॉरेक्स ट्रेडिंग क्या है
जब हम फाइनेंशल मार्केट में पैसे लगाने की सोचते है तो हमारे पास 3मार्केट होती है :–
•(Commodity Market) कमोडिटी बाजार
•(Currency market or Forex Market) करेंसी और फॉरेक्स बाजार ।जिसके बाड़े में इस ब्लॉग में बताऊंगा
दोस्तो currency market जिसको फॉरेक्स मार्केट भी कहते है जहा डॉलर ,यूरो , आई एन आर आदि में ट्रेड होती है ।भारत देश में दोस्तो आपने इसके बारे में बहुत कम सुना होगा क्युकी इसका जो प्रॉफिट मार्जिन होती है वो कम होती है ।लेकिन दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी की फॉरेक्स की मार्केट पूरे दुनिया की लगभग 5 ट्रिलियन US डॉलर से भी ज्यादा है यानी अगर आप पूरे दुनिया की स्टॉक मार्केट जोर ले तब भी वह करेंसी मार्केट से कम है ।
Forex Trading रिस्क और मार्जिन
करेंसी मार्केट में दोस्तो मार्जिन आपको 20–30 गुना मिल जाता है । यानी 1000 रुपए लगाकर आप उस से कई ज्यादा की ट्रेड कर सकते है आपने जैसा सुना होगा की स्टॉक मार्केट जब हम ट्रेड करते तो हमें मार्जिन मिल जाती है जिसके वजह से हम एक शेयर के दाम में 5–7 शेयर ले पाते है । अब जैसे स्टॉक मार्केट में आपने देखा होगा की 10–20 % कई बार कोई शेयर उस से ज्यादा या कम एक एक सप्ताह में गिर रही है और उठ ती है तो अगर फॉरेक्स में देखे तो आपने खुद ही देखा होगा की करेंसी कितनी बढ़ जाती है और कम जाती है आपने देखा होगा डॉलर का रेट 30 पैसा, 5 पैसा ,10 पैसा या तो बढ़ती है रोज या तो कामती है । अगर परसेंटेज में देखे तो 0.5%, 1% ,1.7 % मतलब इसी रेंज में बढ़ती है और कम ती है ।
इसे भी पढ़ें– ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करे
फॉरेक्स मार्केट काम कैसे करती है
तो दोस्तो मान लो आप अमेरिका जा रहे 3 दिनों के लिए और वहा रुपए तो चलेंगे नही तो आपने करेंसी एक्सचेंज कराया 1 लाख रुपए और उस समय डॉलर का रेट 72 चल रही थी तो आपको 1,388.89$ मिल गए और मान लेते है अमेरिका में आपके मित्र ने आपका सारा खर्चा उठा लिया और आपका पूरा 1 लाख रुपए से जो अपने डॉलर में एक्सचेंज किया था वह वैसे ही रहा । अब जब आप भारत देश वापस आए तो यहां डॉलर नही चलेगी था चलेगी INR । तो आपने पैसे एक्सचेंज कराए 1,388.89$ तो 3 दिन बाद डॉलर की रेट चल रही है 75 रुपए तो आपको मिल गए 1,04,167. तो आपने देखा 3 दिनों में आपने कुछ किया भी नही घूमकर आ गए और आपको 4 हजार से ज्यादा की प्रॉफिट भी मिल गई यह उल्टा भी हो सकता था अगर डॉलर 72 से कम हो जाती तो। तो कुछ इस प्रकार फॉरेक्स मार्केट काम करती है ।
Forex Trading Time in india | भारत देश में फॉरेक्स मार्केट की टाइम क्या है ।
दोस्तो forex trading time in india के लिए सुबह 9:00 AM से शाम के 5:00 बजे तक होती है । शनिवार को यह 2:30 AM तक खुली रहती है । लेकिन दोस्तो फॉरेक्स मार्केट कई देशों में 24 घंटा खुली रहती है ।
Forex Trading Strategies । फॉरेक्स ट्रेडिंग स्ट्रेटजी
दोस्तो अगर आप फॉरेक्स ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको कुछ स्ट्रेटजी अपनानी चाहिए जिसे मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं। आप यह Forex trading strategies फॉलो कर सकते है:–
•टाइमिंग– भारत में व्यापारियों के लिए सबसे अच्छा ओवरलैप समय है: एशियाई-यूरोपीय (Asian–European) ओवरलैप दोपहर 01:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक है। यूएस-यूरोपीय (US –European)ओवरलैप 05:30 PM से 08:30 PM IST तक है।
•ट्रेडिंग एनालिसिस – दोस्तो आप लोगो को चार्ट पढ़ना आना चाहिए इसके लिए आपको प्रैक्टिस भी करनी पड़ेगी और सीखनी पड़ेगी ।
Forex Trading कैसे सीखे
•दोस्तो आपको कुछ किताबे पढ़नी चाहिए आप चाहे तो यहां से डायरेक्ट खरीद सकते है जिन्हे मैं खुद पढ़ता हूं और एक्सपर्ट्स भी रिकमेंड करते है
• आप चाहे जितना भी पढ़ें और वीडियो देख ले वो तब तक असरदार नही होगी जब तक आप प्रैक्टिस नही करेंगे ।में आप को बोलूंगा फ्री Demo अकाउंट से शुरुआत करे और सीखे फिर ही रियल अकाउंट से करे ।
Forex Trading App
दोस्तो अगर आप करेंसी मार्केट या स्टॉक मार्केट में ट्रेड करे इसके लिए मैं आपको 5 Paisa ही बोलूंगा क्युकी मैं इसे ही यूज करता हु ।
(Download करे )
![]() |
दोस्तो आशा करता हूं आप लोगो को करेंसी मार्केट या फॉरेक्स मार्केट के बारे में सही जानकारी मिल गई होगी ।
यहां मैने forex trading in india , forex trading meaning, आप कैसे सीखेंगे और forex trading strategies सब चीज मैने शेयर करदी है ।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.